चितीसापुर में मरा मिला कौआ, अंडा-मीट की दुकानों पर छापा

जागरण संवाददाता फतेहपुर बर्ड फ्लू की दहशत शहर और कस्बों में बरकरार है। अब तक जिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:07 PM (IST)
चितीसापुर में मरा मिला कौआ, अंडा-मीट की दुकानों पर छापा
चितीसापुर में मरा मिला कौआ, अंडा-मीट की दुकानों पर छापा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बर्ड फ्लू की दहशत शहर और कस्बों में बरकरार है। अब तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। रविवार को भिटौरा ब्लाक के चितीसापुर गांव में एक कौआ उड़ते समय जमीन पर आ गिरा। इस पर टीम ने पहुंचकर सैंपल कर उसे बरेली जांच के भेज दिया। उधर, शहर और कस्बों की मीट व अंडे की दुकानों पर छापेमारी कर दी गई। साथ ही दुकानदारों को जागरूक भी किया गया।

चितीसापुर परिषदीय विद्यालय के पास कुछ लोग बैठकर आग ताप रहे थे। तभी एक कौआ उड़ता हुआ जमीन पर गिरकर मर गया। पहले तो ग्रामीणों ने इसे सर्दी लगने की बात कही, लेकिन जब कौआ के मुंह से खून निकलता देखा तो वन विभाग को सूचना दी, लेकिन टीम नहीं पहुंची। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि टीम को भेजकर सैंपल लिया गया है। उधर, एसडीएम सदर प्रमोद झा ने टीम के साथ छापेमारी की। साथ ही दुकानदारों से कहा, मुर्गा व अंडे की सप्लाई बाहर से न लें। दुकान में काम करने वाले ग्लब्स और मास्क का प्रयोग करें। सफाई का विशेष ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी