अधूरे कार्यो पर फटकार, आठ एडीओ का वेतन रोका

जागरण संवाददाता फतेहपुर गांव-गांव हो रहे कायाकल्प के कार्यो को लेकर सीडीओ सत्य प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:35 PM (IST)
अधूरे कार्यो पर फटकार, आठ एडीओ का वेतन रोका
अधूरे कार्यो पर फटकार, आठ एडीओ का वेतन रोका

जागरण, संवाददाता, फतेहपुर : गांव-गांव हो रहे कायाकल्प के कार्यो को लेकर सीडीओ सत्य प्रकाश ने खंड विकास अधिकारियों व सभी एडीओ पंचायत के पेंच कसे। निर्देश दिए कि अधूरे कार्यो को तत्काल पूरा कराया जाए और जिन कार्यो को अभी तक शुरू ही नहीं किया गया उन्हें कार्य योजना में लेकर पूरा किया जाए। समीक्षा के दौरान काम में सुस्त आठ ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ) का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।

सीडीओ ने बीएसए शिवेंद्र प्रताप व डीपीआरओ अजय आनंद सरोज को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर प्रत्येक स्कूल में होने वाले कार्य की योजना तैयार कराई जाए। तैयार कार्य योजना के आधार पर ही काम पूरा कराया जाए। उन्होंने आने वाले वर्ष में पंचायत चुनाव संभावित है, इसे दृष्टिगत रखते हुए एडीएम पंचायत यह बात सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय जिसमें मतदान केंद्र बनता रहा है, वहां रैंप, पानी, प्रकाश, सड़क, शौचालय, जैसी सुविधाएं रहे। ताकि उस समय इसके लिए परेशान न होना पड़े। बैठक दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने अब तक गांवों में राज्य वित्त की रकम से कराए गए कायाकल्प कार्यों का ब्योरा पेश किया। सीडीओ ने कहा कि कायाकल्प में 14 तरह के काम शामिल है, प्रत्येक काम कराया जाए। अगर कहीं प्रधान सहयोग नहीं करते हैं तो उनकी शिकायत सचिव के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाए। ऐसे प्रधानों को सूचीबद्ध करके कार्रवाई की जाएगी।

इनका रोका गया वेतन

सहायक विकास अधिकारी पंचायत धाता-राजेंद्र प्रताप, विजयीपुर-मानसिंह, हथगाम-संजय श्रीवास्तव, हसवा-सत्य प्रकाश त्रिपाठी, भिटौरा- अशोक कुमार, अमौली- जगदंबा प्रसाद सरोज, देवमई-ज्ञान सिंह, खजुहा-सुरेंद्र कुमार का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी