जन भागीदारी से बेहतर होगी गोवंश की देखरेख

संवाद सहयोगी खागा सरकार द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में विभागीय स्तर पर बेहतर प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:30 PM (IST)
जन भागीदारी से बेहतर होगी गोवंश की देखरेख
जन भागीदारी से बेहतर होगी गोवंश की देखरेख

संवाद सहयोगी, खागा: सरकार द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में विभागीय स्तर पर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम सभाओं में संचालित गोशाला के अंदर आश्रय पाने वाले गोवंश की देखरेख आमजन के सहयोग से और बेहतर हो सकती है। सर्दी के दिनों में यदि महिलाएं अपने हाथों फटे-पुराने कपड़ों को सिलकर एक ओढ़ना गोवंश के लिए बनाकर तैयार करें तो गोशाला संचालन में मदद मिलेगी।

विजयीपुर ब्लाक के मझटेनी गांव में गुरुवार को गोशाला शुभारंभ मौके पर उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने कहीं। कहा कि गोशाला में शेष कार्य भी बहुत जल्द पूरा कराया जाएगा। गांव से गोशाला तक तथा गोशाला से गोचर तक खस्ताहाल पड़े कच्चे रास्ते पर जल्द ही खड़ंजा का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोशाला से निकलकर किसानों के खेत पर मवेशी न जाने पाए, इसकी खातिर बहुत जल्द चारों ओर पिलर व कटीली तार लगवाने के लिए प्रयास होगा। पूर्व प्रधान की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मझटेनी, ख्योखरी व ब्योंटी गांव में गड़बड़ी की जांच कराते हुए पुन: आवास योजना का सर्वे कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक ने हैंडपंप लगवाए जाने की मांग पर कहा कि अब ग्राम सभाओं में पानी टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। मझटेनी ग्राम सभा को पानी टंकी उपलब्ध कराने की पैरवी उनके द्वारा की जाएगी। बीडीओ गोपीनाथ पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा कि गोपालक बनकर ग्रामीण एक गोवंश के ऊपर खर्च होने वाली धनराशि का भुगतान विभाग द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर धनंजय द्विवेदी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, विजयीपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, रवि तिवारी, अखिलेश तिवारी, देवीदत्त, झल्लर तिवारी आदि रहें।

chat bot
आपका साथी