कोरोना के डंक से वीडियो-फोटोग्राफी में लगेगा जंग

जागरण संवाददाता फतेहपुर मार्च माह से कोरोना संकट के चलते वीडियो और फोटोग्राफी का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:30 PM (IST)
कोरोना के डंक से वीडियो-फोटोग्राफी में लगेगा जंग
कोरोना के डंक से वीडियो-फोटोग्राफी में लगेगा जंग

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मार्च माह से कोरोना संकट के चलते वीडियो और फोटोग्राफी का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 20 नवंबर से 11 दिसंबर तक की सहालग ने इन मुर्झाए चेहरों की चमक लाकर व्यापारी को संजीवनी देने का प्रयास किया था। हाल ही में लागू की गई कोरोना गाइड लाइन ने इनके व्यापार में डंक लगाने का काम किया है। हालात यही रहे तो इनके उपकरणों में जंग लग जाएगी। जिले में बने संगठन में 456 फोटोग्राफी की दुकानें दर्ज हैं। इन संचालकों के साथ करीब 2000 लड़के वीडियो और फोटोग्राफी से जुड़े हुए हैं।

तमाम मांगलिक उत्सवों के साथ शादी समारोह वीडियो और फोटोग्राफरों के लिए जीविका का साधन होते हैं। साल में चंद दिनों में की गई मेहनत से सालभर का जुगाड़ करते हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव ने उत्सवों को सीमित कर दिया है। ऐसे में इन व्यापारियों का कारोबार भी सीमित होने के आसार बढ़ गए हैं। सीमित कार्यक्रम में वर और वधु पक्ष से अलग अलग होने वाली बुकिग को सिगल करने के लिए आयोजक रायशुमारी कर रहे हैं। इससे इनके व्यापार में बट्टा लगना तय है। प्रशासन की सख्ती और शासन के निर्देश ने कार्यक्रम आयोजित करने वालों की नींद उड़ा रखी है तो वीडियो-फोटोग्राफर खासे परेशान हैं।

-----------------------

क्या बोले वीडियो-फोटोग्राफर -

कोरोना के संक्रमण ने फोटो-वीडियो के व्यापार को करारा झटका दिया है। मार्च माह से लगातार यह व्यापार झंझावत झेल रहा है। अब बुकिग मिली हैं तो नई गाइड लाइन ने प्रभावित करके रख दिया है। कृष्ण बिहारी

------------

- वीडियो और फोटोग्राफी का व्यापार सात माह से प्रभावित हो रहा है। शासन ने इस व्यापार पर नजरें इनायत नहीं की तो भारी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे या फिर उन्हें रोजगार का दूसरा विकलप अपनाना पड़ेगा। जितेंद्र वर्मा

-----------

- कोरोना संकट से जहां अन्य व्यापारों में सुधार हुआ है। वहीं इस व्यापार के ऊपर संकट बादल लगातार मंडरा रहे हैं। आयोजन को सीमित करने का मतलब है कि वीडियो और फोटो के काम में ब्रेक लग जाना। आरके सोनी

----------

- फोटो और वीडियोग्राफर्स कार्यक्रमों को कैप्चर करके यादों का लंबे समय तक संकलित रखने का काम करता है। वहीं इससे तमाम युवाओं को काम मिलता है। एक प्रतिष्ठान से कई-कई लोगों की रोजी रोटी जुड़ी होती है। मो. आजम

chat bot
आपका साथी