फतेहपुर में 644 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 25 और नये मरीज मिले

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना की बीमारी खत्म नहीं हुई हैइसका प्रकोप जरूर कम हुआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 11:02 PM (IST)
फतेहपुर में 644 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 25 और नये मरीज मिले
फतेहपुर में 644 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 25 और नये मरीज मिले

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना की बीमारी खत्म नहीं हुई है,इसका प्रकोप जरूर कम हुआ है। त्योहार के सीजन में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है, क्योंकि इस समय संक्रमण बढ़ने के चांस हैं। गुरुवार को फिर 25 नये मरीज पाए गए हैं, इनकी पुष्टि डीएम संजीव सिंह ने की है और इन्हें उपचार के लिए एल-1 हास्पिटल थरियांव भेजा है।

डीएम संजीव सिंह ने दीपावली वर्ष उत्साह का त्योहार है, लेकिन कोरोना महामारी और पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए त्योहार मनाने में सर्तकता बरते। पटाखों के धुएं से जहां संक्रमित मरीजों को परेशानी होती है, तो वहीं भीड़भाड़ में जाने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। गुरुवार को पहाडीपुर गांव में चार, बड़ी बाजार खजुहा, नरैनी व कस्बा मलवां में दो-दो मरीज पाए गए हैं। इसी तरह यूपीएचसी रामगंज पक्का तालाब, मोहल्ला चौधराना, पारस विद्या मंदिर पक्का तालाब, नासिरपीर, विकास भवन के पीछे, चूना वाली गली हरिहरगंज, देवीगंज, धारूपुर, बिलंदा चक बरारी, हरदौली चौड़गरा, मोहम्मदपुर गौती, कस्बा धाता, कस्बा थरियांव में एक-एक संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उपचार के लिए थरियांव भेजा गया है।

पटाखा विस्फोट से युवक झुलसा, हैलट रेफर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय सूरज शुक्ला पुत्र राजेंद्र शुक्ला घर से निकलकर किसी दुकान से लहसुन पटाखे खरीदकर ला रहे थे। बताते हैं कि पॉलीथीन में 25-30लहसुन पटाखा लिए थे। सूरज पॉलीथीन में गांठ बांधने लगा तभी अचानक पटाखा विस्फोट हो गया जिससे चेहरे व दाहिने हाथ में गंभीर चोट आ गई। खबर पाकर बजरंग दल नेता बीरेंद्र पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे। घायल कक्षा 11 का छात्र बताया गया है। उक्त छात्र को अस्पताल से एलएलआर, कानपुर रेफर कर दिया।

पानी भरे गढ्ढे में मासूम बच्चा गिरा, डूबने से मौत

संवाद सूत्र, हसवा : थरियांव थाने के चकबरारी बिलंदा गांव में गुरुवार सुबह गाय को पानी पिला रहा एक सात वर्षीय मासूम बच्चा गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गया। काफी देर तक घर न आने पर स्वजनों ने इसकी खोजबीन की तो पानी भरे गड्ढे में वह मिला। आनन फानन स्वजन इकलौते बेटे को सदर अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकीय टीम के मृत घोषित करने पर वह शव लेकर घर चले आए।

चकबरारी बिलंदा निवासी कुलदीप लोधी का 07 वर्षीय पुत्र कृष्णदत्त उर्फ आदित्य के घर का निर्माण चल रहा है। बताते हैं कि घर के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में वह गाय को पानी पिलाने में गिर गया। कुछ देर बाद स्वजनों ने उसकी खोजबीन की और गड्ढे में उतरकर देखा तो बच्चा मिल गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई जिससे स्वजन बेहाल रहे। दिवंगत परिवार मूलरूप से चित्रकूट के कर्वी का रहने वाला है और 12 वर्ष पूर्व यहां आकर बस गया था।

chat bot
आपका साथी