दलीपुर में टूटा भ्रम, 250 ने लगवाया सुरक्षा का टीका

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहरों में टीकाकरण की रफ्तार तेज है लेकिन आज भी ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:41 PM (IST)
दलीपुर में टूटा भ्रम, 250 ने लगवाया सुरक्षा का टीका
दलीपुर में टूटा भ्रम, 250 ने लगवाया सुरक्षा का टीका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहरों में टीकाकरण की रफ्तार तेज है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीके को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां हैं। भिटौरा ब्लाक के दलीपुर गांव में सोमवार को सुनी-सुनाई बातों का भ्रम टूट गया और यहां के स्कूल पर कैंप लगाकर लोगों को टीके लगाए गए। एक-दो नहीं बल्कि पूरे 250 लोगों ने टीका लगवाकर कोरोना को हराने का दम भरा।

गांव टीकाकरण को लेकर जागरूक नहीं थे, ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश लोधी, पंचायत सचिव रणधीर सिंह ने गांव के लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की और टीकाकरण के फायदे बताए। ग्रामीणों के मन से भय और भ्रांति निकले इसके लिए इस गांव में भिटौरा पीएचसी प्रभारी डा. विमल चौरसिया और सुपरवाइजर एसपी दीक्षित ने भी दौरा किया और लोगों को टीकाकरण का लाभ बताया। नतीजा कि सोमवार को यहां के परिषदीय स्कूल में कैंप लगा और लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 250 लोगों ने टीका लगवाया। पंचायत सचिव ने कहा कि गांव में 18 वर्ष से ऊपर वालों की सूची बनाकर शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही फिर कैंप लगवाएंगे और छूटे लोगों का टीकाकरण कराएंगे।

chat bot
आपका साथी