वैश्य समाज निकालेगा अधिकार यात्रा

ष्टश्रठ्ठस्त्रद्बह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्ट॥ष्ट स्त्रद्बस्त्र ठ्ठश्रह्ल द्बद्वश्चह्मश्र1द्ग द्ग1द्गठ्ठ ड्डद्घह्लद्गह्म द्बठ्ठह्यह्लह्मह्वष्ह्लद्बश्रठ्ठह्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:02 PM (IST)
वैश्य समाज निकालेगा अधिकार यात्रा
वैश्य समाज निकालेगा अधिकार यात्रा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक स्थानीय पीलू तले चौराहे पर हुई। इसमें राजनीतिक रूप से समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। 1 अगस्त को मथुरा में आयोजित प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अधिकार यात्रा निकालने को लेकर रणनीति तय की जाएगी। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 110 विधानसभा क्षेत्रों में वैश्य बाहुल्य सीटों पर वैश्य समाज के अधिकतर लोगों को टिकट दिलाने की पहल संगठन करेगा। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहां कि राजनीतिक अधिकार पाने के लिए दिसंबर महीने में अधिकार रथ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि मथुरा के वृंदावन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की 1 अगस्त को होने वाली बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिपल ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में युवाओं की भी सहभागिता रहेगी। ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण, विनय गुप्ता फौजी, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, अरुण जायसवाल, अमित बाबी, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, संजय गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता, संतोष गुप्ता, अनीत अग्रहरि आदि रहे।

chat bot
आपका साथी