मां-बाप क्वारंटाइन तो बच्चों की देखभाल करेगी समिति

जागरण संवाददाता फतेहपुर जनपद में आए प्रवासी मजदूरों में पति-पत्नी दोनों को यदि कोरोना के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST)
मां-बाप क्वारंटाइन तो बच्चों की देखभाल करेगी समिति
मां-बाप क्वारंटाइन तो बच्चों की देखभाल करेगी समिति

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जनपद में आए प्रवासी मजदूरों में पति-पत्नी दोनों को यदि कोरोना के लक्षण हैं और लंबे समय तक क्वारंटाइन पर रखा जाता है और उनके घर में अन्य कोई बड़ा सदस्य बच्चों की देखभाल के लिए नहीं है तो बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति संभालेगी। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने कहा कि यदि किसी महिला की गोद में दुधमुंहा बच्चा है और महिला में कोरोना जैसे लक्षण हैं तो दोनों को क्वारंटाइन होना पड़ेगा और इस दौरान बच्चे की देखभाल करने वाला कोई न होने पर उसे शिशु गृह भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी व्यक्ति जिलाधिकारी या फिर जिला प्रोबेशन अधिकारी से मांग कर सकता है।

chat bot
आपका साथी