वायरल वीडियो के मामले में सीओ ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए

संवाद सहयोगी खागा (फतेहपुर) हथगाम थाने के अखरी गांव में एक शिकायत की जांच के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:22 PM (IST)
वायरल वीडियो के मामले में सीओ ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए
वायरल वीडियो के मामले में सीओ ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए

संवाद सहयोगी, खागा (फतेहपुर) : हथगाम थाने के अखरी गांव में एक शिकायत की जांच के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र व प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई अभद्र भाषा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में एसपी के निर्देश पर सीओ थरियांव अनिल सिंह ने जांच शुरू कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बुधवार को हुए घटनाक्रम के बारे में सीओ ने ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया गया कि गांव से ही एक व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि नवनिर्वाचित प्रधान पुत्र द्वारा पुराने विकास कार्यों को पूरा करने में अवरोध पैदा किया जा रहा है। एक खड़ंजा को पूरा करने में बाधा पैदा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने गांव पहुंचकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पुत्र को बुलाकर समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों के बीच तल्ख बातचीत शुरू हुई। वायरल वीडियो में हो रही बातचीत के अन्य बिदुओं की सीओ द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। सीओ ने बताया कि गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। प्रभारी निरीक्षक के ऊपर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी