तीन दिन छाए रहेंगे बादल, गिर सकती बिजली

जागरण संवाददाता फतेहपुर दो दिन से हो रही तेज धूप के बाद पितृपक्ष में गुरुवार से मौसम के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:07 PM (IST)
तीन दिन छाए रहेंगे बादल, गिर सकती बिजली
तीन दिन छाए रहेंगे बादल, गिर सकती बिजली

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दो दिन से हो रही तेज धूप के बाद पितृपक्ष में गुरुवार से मौसम के तेवर आगामी तीन दिन बदले रहेंगे। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबकि घने बादलों के साथ हल्की बारिश होगी और जिले के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। 26 सितंबर के बाद मौसम साफ होगा।

कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के मौसम विशेषज्ञ सचिन शुक्ला ने बताया कि बादल और हल्की बारिश के दौरान तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी। धान की बाली दे रही फसल को गिरने से बचाने के लिए खेत में पानी का भराव न होने दें और अभी सिचाई न करें। मौसम विशेषज्ञ ने किसानों को सलाह दिया कि तिलहनी फसल की बुआई तीन दिन बाद ही करें। बारिश की संभावना पर फसलों में खरपतवारनाशी व कीटनाशी दवाओं का प्रयोग न करें। इधर दो-तीन दिनों से हो रही तेज धूप से आम जनजीवन बेहाल था। बारिश के बाद तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी