17 मई तक बढ़ी बंदी, तय समय में ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता फतेहपुर संक्रमण का कहर कम न होने पर शासन ने साप्ताहिक बंदी का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:14 PM (IST)
17 मई तक बढ़ी बंदी, तय समय में ही खुलेंगी दुकानें
17 मई तक बढ़ी बंदी, तय समय में ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संक्रमण का कहर कम न होने पर शासन ने साप्ताहिक बंदी का 17 मई तक कर दिया है। इस दौरान शहर के साथ कस्बों न गांवों में भी नियमों ने अनुपालन पर जोर दिया गया है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि पहले वाले नियम ही प्रभावी रहेंगे। नियम समय पर अनुमति वाली दुकानें खोलने में यह सुनिश्चित किया जाए कि शारीरिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाए। यदि किसी दुकान व बाजार में मानक के साथ खिलवाड़ मिला तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि अनावश्यक लोग सड़क पर न निकले, साप्ताहिक बंदी के दौरान घरों में ही सुरक्षित रहे। बाहर निकलने पर कारण न बता पाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बंदी में विक्रय का यह रहेगा समय

- दूध विक्रय का समय सुबह छह बजे से आठ बजे तक, शाम को पांच बजे से सात बजे तक। - किराना की थोक विक्रेताओं की दुकान खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक। - किराना की फुटकर दुकानें खुलने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक। - फल, सब्जी व ठेला वालों के विक्रय का समय सुबह सात बजे से नौ बजे तक व शाम को पांच बजे से सात बजे तक।

- आटा चक्की की दुकानें खुलने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक।

chat bot
आपका साथी