पांच वर्ष से फंड और पेंशन के लिए भटक रहा लिपिक

संवाद सूत्र बहुआ नगर पंचायत में लंबी सेवाएं देने के बाद रिटायर्ड हुए लिपिक को विभाग पेंशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:00 PM (IST)
पांच वर्ष से फंड और पेंशन के लिए भटक रहा लिपिक
पांच वर्ष से फंड और पेंशन के लिए भटक रहा लिपिक

संवाद सूत्र, बहुआ : नगर पंचायत में लंबी सेवाएं देने के बाद रिटायर्ड हुए लिपिक को विभाग पेंशन और फंड नहीं दे पाया है। पेंशन और फंड के लिए कर्मी ठोकरें खा रहा है। शिकायत पर आयुक्त प्रयागराज मंडल ने नगर पंचायत को तत्काल प्रभाव से पेंशन का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

जवानी में दायित्व निर्वहन करके नगर पंचायत के तमाम काम करके मान सम्मान बढ़ाने वाले लिपिक की सुनवाई नहीं हो रही है। फंड और पेंशन दिए जाने के मामले में दफ्तर के अफसर और साथी बेगाने हो गए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके ऊपर तमाम जिम्मेदारियां हैं लेकिन वह रुपयों के अभाव में पारिवारिक दायित्व नहीं निभा रहा है। उसने बताया कि नगर पंचायत में आवेदन करने के साथ ही डीएम, सीएम सहित आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजा है। नगर पंचायत चेयरमैन राजेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दफ्तर के लिपिक को रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन सहित तमाम पत्रावलियों के साथ तलब किया है। रिटायर्ड कर्मचारियों को तत्काल भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी