शपथ के साथ स्वच्छता का आगाज, सड़कों पर घूमी जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता फतेहपुर एक माह तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का आगाज सोमवार को हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:41 PM (IST)
शपथ के साथ स्वच्छता का आगाज, सड़कों पर घूमी जागरूकता रैली
शपथ के साथ स्वच्छता का आगाज, सड़कों पर घूमी जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक माह तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का आगाज सोमवार को हो गया है। नगर पालिका के तिरंगा तिराहे पर डीएम अपूर्वा दुबे ने बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायती राज विभाग व नगर पालिका कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और आम लोगों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया।

किसी भी बीमारी को हराने का मंत्र समझाते हुए डीएम ने कहा कि वातावरण की स्वच्छता बनाना हम सब की जरूरत और जिम्मेदारी है। मौसम बदलते ही अस्पतालों में बीमारों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन यदि स्वच्छता को अंगीकार किया जाए तो बीमारियों के ग्राफ में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने दिमागी बुखार, कोरोना व मच्छर जनित बीमारियों को कम करने के लिए स्वच्छता पर जोर दिया। रैली तिरंगा तिराहे से जीटी रोड होकर पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंची और वहां आकर बस स्टाप में समाप्त हुई। इससे पहले डीएम ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएमओ डॉ गोपाल माहेश्वरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. केके श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, नगर पालिका ईओ मीरा सिंह समेत स्वास्थ्य, बाल विकास व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह काम पूरे माह होंगे

- नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई होगी।

- जलभराव गांव व शहर हर जगह समाप्त किया जाएगा।

- एंटी लार्वा का छिड़काव हर नाली में होगा, फागिग कर मच्छर मारे जाएंगे।

- प्रत्येक सप्ताह के काम की समीक्षा शनिवार को होगी।

- शहरी क्षेत्रों में निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज कर्मी मुख्य भूमिका में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी