'कोरोना काल में पारिवारिक-सामाजिक ताने-बाने को बचाना होगा'

जागरण संवाददाता फतेहपुर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की रविवार को एक वर्चुअल मीटिग आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:56 PM (IST)
'कोरोना काल में पारिवारिक-सामाजिक ताने-बाने को बचाना होगा'
'कोरोना काल में पारिवारिक-सामाजिक ताने-बाने को बचाना होगा'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की रविवार को एक वर्चुअल मीटिग आयोजित की। मुख्य अतिथि जिले की सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, कोरोना काल में पारिवारिक व सामाजिक ताने-बाने को बचाना होगा। तभी हम इस जंग में विजय हासिल कर सकेंगे। क्योंकि, अभी कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिल रहे हैं।

मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को बीमा क्लेम में कोरोना से होने वाले व्यापारियों को भी जोड़े जाने एवं श्रम विभाग व व्यापारिक बिजली का कनेक्शन व्यापारियों को भी मृत्यु उपरांत आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की। व्यापारियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की व्यवस्था की जाए। विशिष्ट अतिथि अनिल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में कई कदम उठाने जा रही। वर्चुअल बैठक में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्त, दिल्ली से श्याम गुप्त, आर्य वैश्य से अजय गुप्त, हरिओम गुप्त, कविता रस्तोगी आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी