हटेगी चोखा-बाटी मंडी, संवरेगा कलेक्ट्रेट तालाब

जागरण संवाददाता फतेहपुर रामा श्यामा मैरिज हाल के पास सड़क की एक पटरी पर वर्षों से चो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:19 PM (IST)
हटेगी चोखा-बाटी मंडी, संवरेगा कलेक्ट्रेट तालाब
हटेगी चोखा-बाटी मंडी, संवरेगा कलेक्ट्रेट तालाब

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: रामा श्यामा मैरिज हाल के पास सड़क की एक पटरी पर वर्षों से चोखा-बाटी मंडी संचालित है, अब इसे हटाया जाएगा। गुरुवार को एसडीएम सदर प्रमोद झा, कानूनगो नगर राकेश कुमार व लेखपाल ओम प्रकाश ने यहां की दुकानें चिह्नित की और उन्हें हटवाने की रूपरेखा तय की। यहां के दुकानदारों को पत्थरकटा के पास नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें गुमटी रखने के बदले मिलने वाली जमीन पर मासिक किराया नगर पालिका को देना होगा।

अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक की सड़क का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। ऐसे में पटरी पर चोखा-बाटी मंडी संचालित हो रही है। मंडी की दुकानें कलेक्ट्रेट तालाब के अंतिम छोर पर हैं। ऐसे में हर दिन तालाब की जगह भी अवैध कब्जे का शिकार हो रही है। एसडीएम सदर ने बताया कि यहां लगने वाली मंडी में सभी फुटपाथी दुकानदार बेहद गरीब हैं और रोज कमाने खाने वाले हैं। ऐसे में उन्हें हटाने से पहले विकल्प के रूप में नगर पालिका की दूसरी जगह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट के तालाब का सुंदरीकरण कराकर इसे आकर्षक बनाने की योजना चल रही है। ताकि कलेक्ट्रेट की कालोनियों में को सुरक्षित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी