रामलला की बाल लीलाओं का किया बखान

संवाद सूत्र हथगाम पट्टीशाह बड़े शिवाला गंगा घाट पर चल रहे श्रीरुद्र महायज्ञ में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:46 PM (IST)
रामलला की बाल लीलाओं का किया बखान
रामलला की बाल लीलाओं का किया बखान

संवाद सूत्र, हथगाम : पट्टीशाह बड़े शिवाला गंगा घाट पर चल रहे श्रीरुद्र महायज्ञ में बुधवार को यज्ञाहुति के पश्चात भगवान राम के जीवन पर आधारित कथा का वर्णन किया गया। रामलला की बाल लीला की कथा सुनने के लिए श्रद्धालु मौजूद रहे।

संतश्री राघवानंद के सानिध्य में हो रहे श्रीरुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन यज्ञाचार्य पारसनाथ द्विवेदी व आलोक द्विवेदी ने यज्ञ में आहुतियां डालते हुए हवन-पूजन किया। कथा वाचक राजेश्वरांद ने भगवान रामचंद्रजी की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया।

chat bot
आपका साथी