ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए : एसपी

जागरण संवाददाता फतेहपुर जीआरपी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने कहा कि ट्रेनों में हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए : एसपी
ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए : एसपी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जीआरपी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने कहा कि ट्रेनों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, उसके लिए ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। कहा कि ड्यूटी दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

रविवार को वार्षिक निरीक्षण के लिए प्रयागराज से कार द्वारा आए एसपी ने जीआरपी थाने पहुंचकर अभिलेख व शस्त्र का रख रखाव देखा। फिर मालखाना व पुलिस जवानों के बैरिक देखी। इसके बाद प्लेटफार्म में पैदल चलकर सुरक्षा का जायजा लिया। एसओ व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए कि ड्यूटी में कोताही न बरती जाए। रात व दिन में सख्त पहरा दिया जाए। ट्रेनों का स्टापेज होने पर प्रत्येक बोगी में सवार यात्रियों से समस्या के बारे में भी पूछताछ करते रहे। दो घंटे बाद शाम को प्रयागराज के लिए एसपी रवाना हो गए। इस मौके पर एसओ अरविद सरोज, उपनिरीक्षक मो. जाकिर हुसैन, एसआई राजीव कुमार यादव, एसआई इकरार अहमद, एसआई मो. जोवद अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी