बीमारी लेकर आया मौसम का बदला मिजाज, रहें सावधान

जागरण संवाददाता फतेहपुर बदलता मौसम सेहत पर भारी पड़ रहा है। दोपहर में चटक धूप और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:44 PM (IST)
बीमारी लेकर आया मौसम का बदला मिजाज, रहें सावधान
बीमारी लेकर आया मौसम का बदला मिजाज, रहें सावधान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बदलता मौसम सेहत पर भारी पड़ रहा है। दोपहर में चटक धूप और सुबह-शाम बढ़ी ठंड के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रहीं हैं और लोग घर-घर बीमार हैं। इस समय बुखार, पतले दस्त, गले में इंफेक्शन, खांसी, जुकाम के मरीज अधिक है। ऐसा मौसमी तापमान के उतार चढ़ाव से हो रहा है। बुधवार को दैनिक जागरण प्रश्न प्रहर में पहुंचे जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रभाकर ने इस विषय पर न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि दूरभाष पर लोगों से बातचीत कर स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए। उन्होंने कहा कि मौसम आधारित इन बीमारियों का प्रकोप पांच से सात दिन रहता है। लेकिन यदि मौसम के बदलते मिजाज को भांपकर सावधानी बरती जाए तो इस मौसम में भी बीमारियों से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं आपके सवालों पर क्या रहे डॉक्टर के जवाब...

सवाल: चार पांच दिन से बायें हाथ में पीठ की बाई बाजू में दर्द होता है गर्म भांप लेने से राहत मिलती है। बुद्धराज सिंह अहमदगंज

जवाब:आम तौर पर ऊंची तकिया लगाने या एक ही करवट लेटने से ऐसा हो जाता है, लेकिन यह ह्दय रोग के भी लक्षण हो सकते है। एक बार विशेषज्ञ को अवश्य दिखा लें।

सवाल: पेट में गैस बनती है, पेट साफ नहीं होता कई बार शौच जाना पड़ता है। यशपाल सिंह जाफरगंज बिदकी

जवाब: निश्चित तौर पर यह एक समस्या है। आप अपना खान-पान बदले और खाने में तला व तेल मसाला वाला भोजन बंद करें। सलाद की मात्रा को बढ़ाएं और व्यायाम को महत्व दें।

सवाल: मेरा लो बीपी की समस्या है, घबराहट और उलझन अधिक होती है, उपाय बताएं। मालती सिंह बिदकी

जवाब: लो बीपी के लिए चिकित्सक की सलाह पर दवा लें, जो दवाएं चल रहीं उन्हें खाए अगर राहत नहीं है तो दवाएं बदलवा लें।

सवाल:पैर की एक ऐड़ी के नीचे दर्द होता है, सुबह थोड़ा चलने पर फिर ठीक हो जाता है। घनश्याम सिंह सरौली

जवाब:आप एक बार जिला अस्पताल आएं और हमारे यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखा लें।

सवाल: मै शुगर का मरीज हूं, इस समय लेबल बढ़ा हुआ है उपाय बताएं। शिव शंकर बहरामपुर

जवाब: आपके के अनुसार आपका शुगर लेबल खाली पेट 182 और खाने के बाद 350 रहता है जो ज्यादा है। आप चिकित्सक की सलाह पर दवाएं लें और सुबह शाम अवश्य टहलें।

सवाल: पतले दस्त आते हैं, और बुखार भी आ रहा है, यह समस्या दो दिन से है। यश मिश्र बिदकी

जवाब: खान-पान सही करें और फिर भी दिक्कत रहती है तो एक बार डाक्टर को अवश्य दिखा लें।

सवाल:सुबह सुबह एक पैर में दर्द होता है थोड़ा चलने पर आराम मिल जाता है। धीरेंद्र प्रताप मोहनखेड़ा

जवाब:आप एक बार यूरिक ऐसिड की जांच कराकर दवा लें राहत मिल जाएगी ।

सवाल:सर्दी के मौसम में बीमार होने से बचाव रखने के लिए क्या करें। महेश कुमार मुराइन टोला

जवाब: गर्म कपड़े पहने, सुबह शाम यात्रा से बचें घर में बंद स्थान पर सोने का प्रयास करें।

सवाल:क्या इस मौसम में ठंड लग सकती है, अगर लग जाए तो क्या करे। राम नरेश लालपुर

जवाब: निश्चित तौर पर इस मौसम में ठंड लग सकती है, अगर लग जाए तो चिकित्सक के पास जाएं।

chat bot
आपका साथी