नवोदय प्रवेश परीक्षा के केंद्र तय, बैठेंगे 4,119 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता फतेहपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को जिले के 15

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:05 PM (IST)
नवोदय प्रवेश परीक्षा के केंद्र तय, बैठेंगे 4,119 परीक्षार्थी
नवोदय प्रवेश परीक्षा के केंद्र तय, बैठेंगे 4,119 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को जिले के 15 केंद्रों में होगी। डीआइओएस की ओर से चयनित केंद्रों पर डीएम अपूर्वा दुबे ने मुहर लगा दी है। शुचिता पूर्व परीक्षा के लिए जहां नवोदय विद्यालय के जिम्मेदार पहरा देंगे वहीं केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी होगी। चालू सत्र की प्रवेश परीक्षा के लिए इस दफा 4,119 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

जवाहर नवोदय परीक्षा के लिए 13 ब्लाकों और बिदकी तथा जिला मुख्यालय में एक एक केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों में मलवां ब्लाक में सर्वाेदय इंटर कॉलेज गोपालगंज, बालिका वर्ग भी, खजुहा में पुरुषोत्तम इंटर कालेज, अमौली में बद्री प्रसाद-दुलीचंद्र इंटर कालेज देवमई में आदर्श इंटर कालेज जहानाबाद, तेलियानी में महर्षि विद्या मंदिर, भिटौरा में पीसीपी इंटर कालेज हुसेनगंज और एचएन बहुगुण इंटर कॉलेज हैं। इसी तरह हसवा ब्लाक में भानुमती इंटर कालेज थरियांव, आदर्श इंटर कालेज बहरामपुर, असोथर में जनता इंटर कालेज गाजीपुर, बहुआ में बहुआ इंटर कॉलेज बहुआ, एरायां में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा, विजयीपुर में आशा सिंह इंटर कॉलेज खागा, हथगाम की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा में परीक्षाएं होगी। इसी तरह धाता ब्लाक के आवेदकों की परीक्षा शुकदेव इंटर कालेज खागा तथा बिदकी नगर के आवेदक पुरुषोत्तम इंटर कालेज खजुहा तथा फतेहपुर नगर के आवेदक महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा देंगे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके पाण्डेय ने केंद्रवार आवेदक-परीक्षार्थियों की संख्या को बांटा है। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शुचितापूर्ण परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी