आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं बारावफात

संवाद सहयोगी खागा कोतवाली परिसर में बुधवार को एसएसआई गोविद सिंह चौहान की अगुवाई में पीस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:11 PM (IST)
आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं बारावफात
आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं बारावफात

संवाद सहयोगी, खागा: कोतवाली परिसर में बुधवार को एसएसआई गोविद सिंह चौहान की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक हुई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसएसआई ने कहा कि आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं।

एसएसआई ने कहा कि त्योहार में बिना अनुमति जुलूस नहीं निकाला जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने समुदाय विशेष के लोगों से आह्वान किया कि एसडीएम, सीओ कार्यालय से कार्यक्रम की अनुमति जरूर लें। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, सभी लोग कोविड-19 संक्रमण से संबंधित उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करें। कस्बा इंचार्ज राजीव कमल पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, अमिताभ शुक्ल, अनिल साहू, डॉ. अहमद शमीम, अब्दुल हफीज, सानू वारसी, माया शिवहरे, रिकी केसरवानी, बेबी केसरवानी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी