सीडीओ ने ब्लाक में देखा कामकाज, गोशाला बनवाने पर जोर

संवाद सूत्र असोथर गुरुवार को सीडीओ सत्य प्रकाश ने असोथर ब्लाक का निरीक्षण किया। यहां पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:03 PM (IST)
सीडीओ ने ब्लाक में देखा कामकाज, गोशाला बनवाने पर जोर
सीडीओ ने ब्लाक में देखा कामकाज, गोशाला बनवाने पर जोर

संवाद सूत्र असोथर : गुरुवार को सीडीओ सत्य प्रकाश ने असोथर ब्लाक का निरीक्षण किया। यहां पर कामकाज का स्तर देखा और फाइलों के बेतरतीब रख रखाव पर नाराजगी जताई। ब्लाक की सरांय खालिस और जमलामऊ की निर्माणाधीन गोशाला की समीक्षा की और यहां काम तेज करने को कहा, साथ ही रामनगर कौहन में नई गोशाला बनवाने के लिए जमीन तय करने को कहा।

सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि गांवों में कूप मरम्मत योजना शुरू की गई है। गांवों का भ्रमण करें और सरकारी इमारतों तथा उन लोगों की छतों का पानी कूपों में डलवाएं जिनके मकान पक्के हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में आयुष्मान योजना की सूची है, फिर भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं। जिस गांव में भी जाए इसकी प्रगति देखे। अधिक से अधिक लोगों के कार्ड बनवाएं। निरीक्षण उपरांत उन्होंने ब्लाक परिसर में प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक कर विकास का पाठ पढ़ाया। यहां पर बीडीओ प्रवीणानंद, एडीओ रवींद्र कुशवाहा, प्रधान ललित सैनी, लखन निषाद, स्वामीदीन पीके गुप्ता, कुंदन शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी