कार सवारों ने रोडवेज बस में की तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी जालौन साइड न देने से नाराज कार सवार युवकों ने एक रोडवेज बस में तोड़फोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:29 PM (IST)
कार सवारों ने रोडवेज बस में की तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार
कार सवारों ने रोडवेज बस में की तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालौन : साइड न देने से नाराज कार सवार युवकों ने एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं आरोपित चालक को कार में बैठा ले गये। बस में तोड़फोड़ से यात्री डर गए और इधर-उधर भागते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दूसरी बस के माध्यम से गंतव्य स्थान के लिए सवारियों को भेजा।

औरैया रोड पर जगनेवा पुल के पास फोरलेन पर रिपेयरिग का काम चल रहा है। जिसके चलते वाहनों का डायवर्जन कर एक ही लेन को चालू किया गया। जिसमें वाहन रिपेयरिग स्थल से पूर्व औरैया से जालौन आने वाली लेन में डायवर्ट किए जा रहे थे। जिसमें राठ डिपो की परिवहन निगम की बस राठ से मथुरा जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे बस जगनेवा पुल के पास पहुंची तो दूसरे रोड पर जाने के लिए उसने टर्न लिया इसी दौरान औरैया की ओर से आ रही कार में बस का पिछला हिस्सा टकरा गया। जिसमें कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब कार सवार लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त देखा तो उन्होंने कार से बस का पीछा किया और जगनेवा पुल के पास ही बस को रोक लिया। इतना ही नहीं उन्होंने बस के चालक वीर बहादुर एवं परिचालक बृजेश राठौर को बस से उतारकर गालीगलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बस पर ईंट, पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई। ईंट, पत्थर चलते देख बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार सभी यात्री दहशत में आ गए। बस के परिचालक बृजेश राठौर ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उनकी कार में ब्राह्मण महासंघ लिखा था। परिचालक का आरोप है कि वह लोग चालक वीर बहादुर और बस की चाबियां भी अपने साथ ले गए हैं। जिसे उन्होंने जालौन के पास छोड़ दिया। उनके जाने के बाद परिचालक ने एआरएम को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही एआरएम ने दूसरी बस को मौके पर भेजकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस दौरान लगभग दो घंटे तक यात्री सड़क पर खड़े होकर दहशत में रहे। मौके पर पहुंचे कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र व इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने परिचालक और यात्रियों से मामले की पूरी जानकारी ली। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि कार के क्षतिग्रस्त होने को लेकर विवाद हो गया। चालक भी मौके पर आ गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी