चकमार्ग पर कब्जा, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूं तो कोरोना की वजह से सरकारी दफ्तरों में शिकायतों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:38 PM (IST)
चकमार्ग पर कब्जा, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
चकमार्ग पर कब्जा, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूं तो कोरोना की वजह से सरकारी दफ्तरों में शिकायतों का ग्राफ गिर गया है, लेकिन अब भी परेशानी से जूझने वाले प्रदर्शन व मांग कर रहे है। सोमवार को सेमरहा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मनमानी का आरोप लगाते हुए चक मार्ग पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। डीएम अपूर्वा दुबे ने मामले की सुनवाई करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

सेमरहा गांव के हरि प्रसाद, रोहित कुमार, अजय कुमार, सुशील कुमार, राम प्रकाश, राम नरेश, सुरेंद्र, रज्जन, पंकज मौर्य आदि ने आरोप लगाया कि गांव में चकमार्ग में सरकारी रास्ता है। इसे स्थानीय एक व्यक्ति ने तोड़कर अपनी भूमि में मिला लिया है। चकमार्ग खत्म किए जाने से गांव के करीब 60 किसानों का खेतों की तरफ आवागमन रूक गया है। पूर्व में मामले की शिकायत खागा एसडीएम से की गयी है, लेकिन आज तक न तो नापजोख हुई और न ही अवैध कब्जे को ढहाया गया। डीएम ने भरोसा दिया कि मामले की जांच होगी और अफसर मौके पर जाकर देखेंगे। अगर चकमार्ग पर कब्जा हुआ है तो रास्ता खोलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी