नौ स्थानों में लगे शिविर, 13 रोगियों के लिए नमूने

जागरण संवाददाता फतेहपुर संक्रामक बुखार और डेंगू ने हायतौबा मचा रखी है। लगातार एक प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:55 PM (IST)
नौ स्थानों में लगे शिविर, 13 रोगियों के लिए नमूने
नौ स्थानों में लगे शिविर, 13 रोगियों के लिए नमूने

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : संक्रामक बुखार और डेंगू ने हायतौबा मचा रखी है। लगातार एक पखवारे से तमाम प्रयासों के बाद इस पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव जाकर शिविर लगा रही हैं। वहीं डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ब्लाक प्रशासन से सफाई और फागिग तथा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवा रहे हैं। देरशाम स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में डेंगू का नया केस न मिलने से राहत की सांस ली गई है। शुक्रवार को विभाग की ओर से नौ गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसमें 86 बुखार के मरीजों का परीक्षण करके दवाएं दी गईं। वहीं डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर 13 लोगों के रक्त के नमूने भर कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।

शहर से लेकर गांव तक बुखार और डेंगू के मरीज के मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है। सरकारी और गैर सरकारी डाक्टरों के चेंबर और क्लीनिकों में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। इसमें सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज निकल रहे हैं। गंगगौली, रोशनपुर टेकारी, कोरसम, बरौहां, चक्की, वाहिदपुर, पुरुषोत्तमपुर, खुर्मानगर, दामोदरपुर में बुखार पीड़ितों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम पहुंची। मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं। वहीं बरौहां गांव में टीम ने डेंगू की शंका पर 145 घरों में सोर्स डिटेक्शन अभियान की जद में लिया। मच्छरों के पनपने के कारण का निवारण किया। चरही आदि में भरे पानी को हटवाया, जलभराव वाली जगहों में मिट्टी डलवाकर जलभराव खत्म कराया। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि नौ गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे। 13 लोगों के डेंगू की शंका पर नमूने भरे गए हैं। डेंगू का एक भी नया मरीज नहीं रहा है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। समस्या संज्ञान में आते ही एपेडमिक पर नियंत्रण के लिए टीम भेजकर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी