चला अभियान, एसडीएम ने सीज किए दस ओवरलोड ट्रक

जागरण संवाददाता फतेहपुर बांदा और मध्य प्रदेश से मौरंग की ओवरलोडिग कर जिले से गुजरने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:29 PM (IST)
चला अभियान, एसडीएम ने सीज किए दस ओवरलोड ट्रक
चला अभियान, एसडीएम ने सीज किए दस ओवरलोड ट्रक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बांदा और मध्य प्रदेश से मौरंग की ओवरलोडिग कर जिले से गुजरने वाले ट्रकों को पकड़ने का अभियान जारी है। गुरुवार को भोर पहर एसडीएम प्रमोद झा और खनिज अधिकारी अजीत पांडेय ने बांदा-टांडा रोड पर दस ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा और इन पर करीब आठ लाख का जुर्माना लगाया।

खनिज और तहसील टीम की संयुक्त चेकिग शुरू हुई तो ओवरलोड वाहनों के पहिये कई घंटों तक थमे रहे। बांदा-टांडा रोड से गांवों को जाने वाले लिक मार्गों में ट्रक घुस गए और तब तक खड़े रहे जब तक अफसर लौट कर दफ्तरों को नहीं आ गए। खनिज अधिकारी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर 80 से 90 हजार के रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन्हें सीज कर शाह, ललौली व बहुआ चौकी में पुलिस को सिपुर्द किया गया है। इन वाहनों पर जो मौरंग ओरवलोड पाई गई है। इसमें प्रति घन मीटर तय मूल्य से पांच गुना अधिक का जुर्माना अलग से लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी