कैमरे से होगी निगरानी, पुलिस भी करेगी गश्त

संवाद सहयोगी बिदकी क्षेत्र में अपराधों को रोकने के लिए पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:30 PM (IST)
कैमरे से होगी निगरानी, पुलिस भी करेगी गश्त
कैमरे से होगी निगरानी, पुलिस भी करेगी गश्त

संवाद सहयोगी, बिदकी : क्षेत्र में अपराधों को रोकने के लिए पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पुलिस भी गश्त करेगी। यह कैमरे जनसहयोग से लगाए जा रहे हैं।

बिदकी नगर में सराफा कारोबारियों के साथ लूट और अमौली में चंदा साड़ी सेंटर एवं ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी से व्यापारियों में दहशत है। अपराधों को देखते हुए बाजार में गश्त बढ़ा दी गई थी। वहीं, अपराधियों पर और शिकंजा कसने के लिए पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मुख्य चौराहा, आंबेडकर चौराहा, गांधी चौराहा, खजुहा समेत पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बाजार क्षेत्र में इन तीनों चौराहों से होकर ही मुख्य सड़क में आना होगा। कैमरे लगने से फाटक बाजार से घियाही गली, किराना गली, बजाजा गली की निगरानी होगी। वहीं सुमाही मंडी के पास सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से जूता गली, सोनराही गली, बजाजा गली के अलावा लोहाई गली की निगरानी होगी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी