27 को श्रम पंजीयन शिविर में मदद करेगा व्यापार मंडल

जागरण संवाददाता फतेहपुर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रविवार को एक पैलेस में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:39 PM (IST)
27 को श्रम पंजीयन शिविर में मदद करेगा व्यापार मंडल
27 को श्रम पंजीयन शिविर में मदद करेगा व्यापार मंडल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रविवार को एक पैलेस में हुई। यहां व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने श्रम विभाग की ओर से लगाए जा रहे पंजीयन शिविर पर चर्चा की। साथ ही लोगों लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया।

श्रम विभाग की ओर से 27 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आइटीआइ के सामने पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है। संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि लेबर, सेल्समैन, रेहड़ी, पटरी ठेलिया और गुमटी, चाट दुकानदार व ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिलाएं पंजीयन करा सकती हैं। जरूरी है कि उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो वह आकर अपना आधार कार्ड, नया व पुराना राशनकार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति, मोबाइल नंबर सहित व एक फोटो, सहित श्रमिक पंजीयन शुल्क 60 रुपये जमा करके पंजीयन करा सकते हैं। , पंजीयन होने पर श्रम विभाग की तरफ से कार्ड दिया जाएगा। जिस पर कार्ड धारक को पांच वर्ष के लिए पांच लाख रुपये तक का फ्री मेडिकल इलाज और दो लाख रुपये का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। बैठक में कृष्ण कुमार तिवारी, अशरफ अली गुरुमीत सिंह, शिवशंकर साहू, राहुल साहू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी