दबंगों ने निर्माणधीन प्लाट पर चलवाई जेसीबी, विरोध पर पीटा

जागरण संवाददाता फतेहपुर सदर कोतवाली के एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित चकबिसौली गांव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:18 PM (IST)
दबंगों ने निर्माणधीन प्लाट पर चलवाई जेसीबी, विरोध पर पीटा
दबंगों ने निर्माणधीन प्लाट पर चलवाई जेसीबी, विरोध पर पीटा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित चकबिसौली गांव में बीती रात कई वाहनों से दबंग असलहाधारियों के साथ पहुंचे। आरोप है कि वहां पर निर्माणाधीन प्लाट पर जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया और विरोध करने पर पिटाई कर दी। साथ ही पीएनसी कंपनी के कर्मचारी व दुकानदारों को पीटकर नकदी, सामान, सात क्विंटल सरिया, जेनरेटर समेत लाखों रुपये का सामान लूट ले गए।

शहर क्षेत्र के आइटीआइ रोड निवासी राजीव सिंह, सचिन कुमार, रामआसरे, रामबहादुर, ओमदत्त, बृजेश कुमार, राजन विश्वकर्मा, रामसजवीन, रामशरण आदि सदर कोतवाली पहुंचे। इनका आरोप है कि बीती रात 50-60 लोग असलहों से लैस होकर चकबिसौली आ गए। वहां पर उनके निर्माणाधीन प्लाट व दुकानें हैं। पीड़ित सुनील पटेल के घर की दीवार ढहाकर एक जेनरेटर व सात क्विंटल सरिया ले गए। मुकेश चौहान के होटल से नकबजनी कर कामर्शियल गैस सिलिडर, फोटो स्टेट मशीन, माइक्रोवेब व 12 हजार रुपये नकद ले गए। इसी तरह सचिन कुमार निवासी मौहार की दुकान से 28 हजार रुपये नकद व लैपटाप ले गए। विरोध करने पर सीने में असलहा तानकर धमकी दी और पीएनसी संस्था कर्मी मुकेश व दुकानदार नरेश को पीटा। शहर कोतवाल रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दस वर्ष पूर्व करीब 15 लोगों ने हाईवे के किनारे चकबिसौली में प्लाट खरीदे थे। अब प्लाट के आगे दस फिट भूमि पर सर्विस लेन बन गया है तो प्लाटिंग को लेकर विवाद बढ़ गया है। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है। लूट का आरोप गलत है।

chat bot
आपका साथी