रेलवे फाटक से टकराया सांड़, 11 मिनट तक अप ट्रैक बाधित

जागरण संवाददाता फतेहपुर आरपीएफ सेक्शन के छीमी और कनवार के मध्य गुरुवार रात रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:49 PM (IST)
रेलवे फाटक से टकराया सांड़, 11 मिनट तक अप ट्रैक बाधित
रेलवे फाटक से टकराया सांड़, 11 मिनट तक अप ट्रैक बाधित

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आरपीएफ सेक्शन के छीमी और कनवार के मध्य गुरुवार रात रेलवे फाटक से सांड़ टकरा गया। इससे सिग्नल फेल हो गया और करीब 11 मिनट तक अप ट्रैक बाधित रहा। गेटमैन की सूचना पर इंजीनियरिग और मैकेनिकल टीमें पहुंचीं और सिग्नल को दुरुस्त किया। इसके बाद लिच्छवी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

गुरुवार रात कनवार और छीमी के मध्य रेलवे गेट संख्या 34-सी के बंद रेलवे फाटक में बुधवार रात एक सांड़ से टक्कर मार दी। इससे सिग्नल बाधित हो गया और फाटक (बूम) ऊपर की ओर उठ गया। सिग्नल फेल होने के कारण दरभंगा से दिल्ली जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस को कनवार-छीमी के मध्य रोक दिया गया। वहीं, गेटमैन शिवराज ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और समस्या फाटक को सीधा करते हुए सिग्नल को दुरुस्त किया। इसके बाद लिच्छवी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

उधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि बेसहारा सांड़ की टक्कर से रेलवे का फाटक टूट गया था और सिग्नल बाधित हो गया था। सिग्नल फेल होने से लिच्छवी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। सिग्नल दुरुस्त होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी