संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें

युवती से छेड़छाड़ मुकदमा फतेहपुर मलवां थाने के एक गांव निवासी पीड़िता ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 06:23 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की तीन खबरें

युवती से छेड़छाड़, मुकदमा

फतेहपुर : मलवां थाने के एक गांव निवासी पीड़िता ने तहरीर दी है। इसमें कहा, 10 सितंबर की शाम गांव का दिनेश प्रजापति घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर धमकी देकर भाग निकला। थाना पुलिस के रिपोर्ट न दर्ज करने पर पीड़िता, सीओ सिटी से मिली। मलवां एसओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं

चार पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई

फतेहपुर : थरियांव प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने विभिन्न क्षेत्रों में आम जनमानस के बीच झगड़ा व मारपीट कर आतंक कायम करने के आरोपितों अमित सिंह, ऋषि सिंह निवासी मंडा सरांय, हैदर अली निवासी दिहुली व मो. आरिफ उर्फ सोनू निवासी पावर हाउस थरियांव के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। जासं

महिला समेत दो को पीटने पर मुकदमा

फतेहपुर : थरियांव थाने के रमवां निवासी मनीष अग्निहोत्री ने विकास तिवारी उर्फ छोटू निवासी रमवां व उसके तीन साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोग उसकी मां को अपशब्द कह रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मां को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। उधर हुसेनगंज थाने के सेनपुर निवासी रुद्रपाल सोनकर को शनिवार सुबह मोबाइल का सिम मांगने के विवाद में कंचन, रावेंद्र, अभिषेक समेत चार नामजद लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया। जासं

chat bot
आपका साथी