संक्षेप में पढ़ें बिंदकी की सात खबरें

युवक ने फंदा लगाकर दी जान बकेवर जगदीशपुर गांव निवासी रामभजन यादव के छोट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:48 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें बिंदकी की सात खबरें
संक्षेप में पढ़ें बिंदकी की सात खबरें

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

बकेवर : जगदीशपुर गांव निवासी रामभजन यादव के छोटे पुत्र अजय यादव ने पारिवारिक कलह के चलते कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार को सुबह पिता रामभजन अपनी पत्नी कलावती के साथ मवेशियों को चारा डालने चले गए। घर में पुत्र अजय ने सूना घर में कमरे की अंदर से कुंडी बंद कर पंखे के हुक में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। संसू

करंट से वृद्ध की मौत

बकेवर : थाने के बिजौली गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा शनिवार की देर रात बिजली बोर्ड में पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गए। वृद्ध को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनकी मौत हो गई पुत्र वेद प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संसू

दुर्घटना में दंपती घायल

बिदकी : कोतवाली के फरीदपुर गांव निवासी राहुल सोनी, पत्नी शीला देवी को बाइक में लेकर बिदकी आए थे। लौटते समय ललौली रोड पर बराती नगर मुहल्ला के पास गड्ढे में बाइक जाने से दंपती गिर कर घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया है।

दहेज हत्या की आरोपित महिला गिरफ्तार

बिदकी : नगर के पैगंबरपुर मुहल्ला निवासी अनिल की पत्नी प्रियंका की गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में पति व ससुर को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को सास रामश्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संस

चार गांव की नहीं खुल रही आवास सूची

जाफरगंज : विकास खंड खजुहा के न्याय पंचायत सुल्तानगढ़ के चार गांव सिजौली, सुल्तानगढ़, ककोरा व बारा गांव की प्रधान मंत्री आवास पात्रता सूची का डाटा नहीं खुल रहा है। इससे पात्रों को जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में केंद्रीयमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी पत्र लिख चुकी है। हालांकि अभी तक डाटा नहीं खोला गया है। संसू

संयोजक को मातृ शोक

फतेहपुर : जहानाबाद में सोमवार को होने वाले भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शिक्षण संस्थान के प्रदेश संयोजक डा. दिवाकर मिश्र भाग नहीं ले पाएंगे। जिला संयोजक दुर्गा दत्त शास्त्री ने बताया कि प्रदेश संयोजक की मां निर्मला मिश्रा का आकस्मिक निधन हो जाने से वह सम्मेलन में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। विज्ञ.

chat bot
आपका साथी