संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

तहसील कर्मी के बेटे ने लगाई फांसी मौत फतेहपुर शहर के कलक्टरगंज मुहल्ला निवासी 21

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:09 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

तहसील कर्मी के बेटे ने लगाई फांसी, मौत

फतेहपुर : शहर के कलक्टरगंज मुहल्ला निवासी 21 वर्षीय राज त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश ने शुक्रवार शाम को घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। दिवंगत के भाई-बहन स्कूल पढ़ने गए थे। घर पर कोई नहीं था। खबर पाकर पहुंचे हरिहरगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि दिवंगत की मां सदर तहसील में राजस्व कर्मी बताई गई हैं, स्वजन अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जासं

मां-बेटे समेत तीन को पीटने पर रिपोर्ट

फतेहपुर : सदर कोतवाली के भरहरा बकंधा निवासी कमलेश सिंह ने गांव के बाबू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा, अपशब्दों का विरोध करने पर उक्त लोग उसकी मां व बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। जेल चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं

अपशब्दों के विरोध में पीटा, तीन नामजद

फतेहपुर : ललौली थाने के महना गांव निवासी अभिषेक कुमार अवस्थी ने गोलू सिंह निवासी दतौली, सर्वेश पाल और रामवीर यादव निवासी चकपैगंबरपुर, ललौली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तहरीर में स्पष्ट किया है कि उक्त लोग अभद्रता का विरोध करने पर उसे लात घूंसों से मारापीटा। दतौली चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। जासं

आरोपित पर की कार्रवाई

फतेहपुर : थरियांव इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने नीरज उर्फ लाला निवासी असोथर रोड कस्बा थरियांव के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित नीरज आम जनमानस के बीच झगड़ा कर दहशत का माहौल व्याप्त करता था। जासं

पशुचर की भूमि पर कब्जा

फतेहपुर : शहर के मसवानी मुहल्ला निवासी रवि कुमार पुत्र रंजीत सिंह ने राजस्व परिषद अध्यक्ष लखनऊ को भेजे गए शिकायत पत्र में स्पष्ट किया है कि सदर तहसील के अबुलकासिमपुर में करीब एक बीघा सोलह बिस्वा की भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर बैनामा कर दी है। जिससे तालाब व पशुचर की भूमि नहीं बची है। पीड़ित ने उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। जिसकी शिकायत डीएम से भी की गई है। वि.

पांच के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई

फतेहपुर : ललौली थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने विभिन्न क्षेत्रों में मारपीट कर जनता के बीच दहशत पैदा करने के आरोपितों साहेब आलम, नौशाद, इब्राहिम निवासी शांतीनगर बहुआ, अल्मस और आरिफ निवासी प्रतापनगर बहुआ थाना ललौली पर शांतिभंग की कार्रवाई की। एसओ ने बताया कि इन सभी पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की गई है। जासं

chat bot
आपका साथी