संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

खुदकुशी की जांच के मामले में आई चित्रकूट पुलिस फतेहपुर शहर के हरिहरगंज में स्थि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:32 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

खुदकुशी की जांच के मामले में आई चित्रकूट पुलिस

फतेहपुर : शहर के हरिहरगंज में स्थित चाइल्ड केयर लाइन के बाथरूम में गत 16 मई 2021 को एक किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने के इंस्पेक्टर सुशील कुमार पांडेय यहां पहुंचे और चाइल्ड केयर लाइन कर्मचारियों से घटना के बारे में पूछताछ की। जानकारी संकलित कर जांच टीम चित्रकूट रवाना हो गई। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि खुदकुशी की जांच कर टीम लौट गई। जासं

कमरे में बंद करने के विरोध में पीटा

फतेहपुर : शहर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने मोहित शर्मा, संदुरिया पत्नी शिवअवतार निवासी नई बस्ती राधानगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा, लोग 10 सितंबर को सुबह उसकी बेटी को कमरे में बंद कर दिया। वह उनके घर जाकर इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जासं

मधुमक्खियों के हमले से वृद्ध जख्मी, मौत

फतेहपुर : ललौली थाने के सैबसी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध नन्हू विश्वकर्मा बुधवार को जंगल की ओर जा रहे थे। नीम के पेड़ की डाल पर लगे छत्ते को एक बंदर ने हिला दिया। इससे मधुमक्खियों ने वृद्ध पर हमला कर दिया था। घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। जासं

नौ देसी बमों समेत दो गिरफ्तार

फतेहपुर : सदर कोतवाली के दारोगा धीरेंद्र कुमार पांडेय ने गश्त दौरान अर्जुन कुमार व कमलेश निवासी बीबीपुर कोतवाली को नौ देसी जिदा बमों के साथ गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट भेजा गया है। जासं

गांजा के साथ एक हत्थे चढ़ा

फतेहपुर : गाजीपुर थाने के प्रशिक्षु दारोगा दिनेश कुमार ने गश्त दौरान फुलवामऊ तिराहा से रमन निवासी फुलवामऊ को नौ सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जासं

कब्जा करने के विरोध में पीटा

फतेहपुर : मलवां थाने के ओझी खरगसेनपुर मजरे भदवा निवासी माया देवी पत्नी रमेश सिंह ने अशोक मिश्रा, आलोक कुमार, पंकज कुमार निवासी ओझ़ी खरगसेनपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तहरीर में स्पष्ट किया है कि गांव में स्थित एक भूमि का मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। उसके बावजूद ईंट डालकर कब्जा किया जा रहा था। विरोध करने पर उसे पीटा गया। जासं

chat bot
आपका साथी