संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

इंटरनेट मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाली मुकदमा दर्ज फतेहपुर सदर कोतवाली के एक मुहल्ला निव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:23 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की छह खबरें

इंटरनेट मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाली, मुकदमा दर्ज

फतेहपुर : सदर कोतवाली के एक मुहल्ला निवासी पीड़ित ने एक युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें कहा, पत्नी की इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर अभद्र पोस्ट की है। इससे छवि धूमिल हो रही है। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। जासं

किशोरी को अगवा करने में तीन पर मुकदमा

फतेहपुर : सदर कोतवाली के एक गांव निवासी पीड़ित ने तहरीर दी है। इसमें कहा, 15 वर्षीय बेटी को रिकू निवासी औरई थाना थरियांव, सत्येंद्र निवासी परशुरामपुर कोतवाली व राधिका पत्नी रामबहादुर बहलाकर ले गया है। बहकावे में बेटी घर में रखे 12 हजार रुपये नकद व 50 हजार रुपये के जेवर ले गई है। राधानगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। जासं

आत्महत्या को प्रेरित करने में तीन नामजद

फतेहपुर : शहर के हरिहरगंज मुहल्ला निवासी संध्या दुबे पत्नी स्व. अभिषेक ने ससुर कृष्ण कुमार मिश्रा, सास पार्वती, जेठ रत्नेश मिश्रा निवासी शादीपुर कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में स्पष्ट किया है कि उक्त लोगों ने पति अभिषेक को मानसिक रुप से इतना प्रताड़ित किया कि पति ने 16 अप्रैल 2021 को दुकान में ही फंदा लगाकर जान दे दी थी। चौकी प्रभारी अस्पताल विजय त्रिवेदी जांच कर रहे हैं। जासं

मारपीट कर दी धमकी

फतेहपुर : ललौली थाने के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने आरोपित पंकज मिश्रा निवासी थवई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए थाने में दी तहरीर दी है। इसमें कहा, उक्त युवक घर के सामने लघुशंका कर रहा था। मना करने पर अभद्रता कर दी। एसओ योगेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जासं

रुपयों के लेनदेन में मारपीट

फतेहपुर : थरियांव थाने के करमचंद्रपुर सांड़ा गांव निवासी सलमान पुत्र शकूर अहमद ने अहमद अली व नुसरत अली निवासी लालपुर फरसी थाना हुसेनगंज के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में स्पष्ट किया है कि रुपयों के लेन देन की बात को लेकर उक्त लोगों ने उसे लात घूंसों से मारपीट कर अपशब्द कहे। उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। जासं

नशे में पिता-पुत्री को पीटा, मुकदमा

फतेहपुर : थरियांव थाने के सखियांव निवासी सरोज पत्नी आशा पाल ने आशाराम के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में स्पष्ट किया है कि उक्त आरोपित शराब के नशे में उसे व उसके पिता को अपशब्द कहा। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जासं

chat bot
आपका साथी