संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

मरीज की जेब से 600 रुपये निकाले फतेहपुर जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनवाकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:23 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

मरीज की जेब से 600 रुपये निकाले

फतेहपुर : जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनवाकर लाइन में खड़े हरीबाबू निवासी आंबी थाना हुसेनगंज की जेब से 600 रुपये निकालकर एक जेबकतरा भागने लगा। एकत्रित भीड़ ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और फिर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अस्पताल चौकी में तैनात पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, आरोपित ने चोरी से इन्कार किया है। चौकी प्रभारी विजय त्रिवेदी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। जासं

अपशब्द के विरोध पर सिर फोड़ा, रिपोर्ट

फतेहपुर : गाजीपुर थाने के मवइया गांव निवासी सुधांशू दुबे ने थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा, 23 सितंबर को उसके पिता प्रेमदत्त द्विवेदी को गांव के कुछ लोग अपशब्द कह रहे थे। पिता के विरोध करने पर उक्त लोगों ने पिता के सिर पर फरसे से प्रहार कर जख्मी कर जान से मारने की धमकी दी। एसओ नीरज यादव ने बताया कि हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जासं

शराब समेत गिरफ्तार

फतेहपुर : शहर के जेल चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव ने गश्त दौरान गड़रियन का पुरवा के समीप से नासिर उर्फ भुग्गड़ निवासी अस्ती कोतवाली को 14 शीशी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे कोर्ट भेजा गया है। जासं

एससी-एसटी एक्ट के तहत चार नामजद

फतेहपुर : शहर के शादीपुर मुहल्ला निवासी आयुष कुमार ने पुद्दू उर्फ लकी निवासी पनी, चिरागी उर्फ मेहरबान, अमान कुरैशी निवासी चिकवारी कोतवाली के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई है। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को नवीन मार्केट में मारपीट की घटना हुई थी। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं

chat bot
आपका साथी