संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

बेटे-बहू घर से लापता गुमशुदगी दर्ज गाजीपुर कस्बा निवासी गोविदलाल पासवान पत्नी किरन देवी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 07:43 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की चार खबरें

बेटे-बहू घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज

गाजीपुर : कस्बा निवासी गोविदलाल पासवान, पत्नी किरन देवी के साथ सात अगस्त को लापता हो गए थे। पिता रामकृपाल आस पास के गांव व रिश्तेदारियों में उन्हें खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिले। इस पर सोमवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर अनहोनी की आशंका जताई है। रामकृपाल ने बताया कि अभी 24 जून 2021 को बेटे गोविदलाल की शादी सुकेती में किरन के साथ हुई थी। बेटे व बहू मंदबुद्धि के है। एसओ नीरज यादव का कहना था कि दंपती को ढूंढा जा रहा है। संसू

17 से फिर पटरी पर दौड़ेगी पैसेंजर

फतेहपुर : 17 अगस्त 2021 से फतेहपुर से कानपुर तक पैसेंजर मेमो ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी। बता दें कि कोरोना की वजह से काफी दिनों से पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद चल रहा था। रेलवे आरक्षण केंद्र पर्यवेक्षक योगेंद्र राय ने बताया कि सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फतेहपुर से ट्रेन छूटेगी। जासं

टूटे तारों से बेसहारा गायों की मौत

गाजीपुर : थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में खेतों में लगे कटीले तारों में 11 हजार की लाइन टूटकर गिर गई। इससे तारों में करंट फैल गया। उसी बीच तीन बेसहारा गाय उधर से गुजरी और करंट की चपेट में आ गई। इससे उन तीनों गायों की मौत हो गई। संसू

दहेज हत्या में तीन ससुरालीजन नामजद

फतेहपुर : शहर के आबूनगर मुहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार की शिक्षिका बेटी प्रतिमा सिंह की 15 जुलाई को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ससुरालीजन ने बीमारी बताया था। पिता राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने दिवंगत के पति अखिलेश्वर कुमार विमल, सास आशा देवी व ससुर चुनकाई निवासी ओझी खरनसेनपुर मजरे भदवा थाना मलवां पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं

chat bot
आपका साथी