संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की पांच खबरें

विजिलेंस टीम ने पकड़े कटियाबाज फतेहपुर शुक्रवार को बिजली की विजिलेंस टीम ने शहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:44 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की पांच खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की पांच खबरें

विजिलेंस टीम ने पकड़े कटियाबाज

फतेहपुर : शुक्रवार को बिजली की विजिलेंस टीम ने शहर के पत्थरकटा, बाकरगंज, आबूनगर समेत कई मुहल्लों में छापेमारी करके आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन चेक किए। इसमें पांच कटियाबाजों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया और बकाया न अदा करने प 10 कनेक्शनधारकों की बिजली लाइन काट दी है। टीम प्रभारी एसएन सिंह ने कहा कि चेकिग अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा। जासं

मवेशी छोड़कर भागे शातिर

खखरेड़ू : थाना क्षेत्र के हरदासपुर शेखपुर गांव में बीती रात्रि रामरूप मास्टर के दरवाजे पर बंधी तीन भैंस खोलकर वाहन से ले जाने लगे। तभी ग्रामीणों ने रास्ते में घेराबंदी कर दी। पचमई गांव के पास ग्रामीणों ने मवेशी चोर व इनके वाहन को रोक लिया। ग्रामीणों की घेराबंदी देखकर मवेशी छोड़कर शातिर भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि जांच की जा रही है। - संसू

विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां

खागा : क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, चेयरमैन गीता सिंह, प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह आदि लोगों ने राजपूतनगर मुहल्ला स्थित बरात घर में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पूर्व संध्या पर उन्हें नमन किया। विधायक ने कहा कि हमें महापुरुषों की जीवनी से बलिदान, त्याग व समर्पण की सीख मिलती है। इसी प्रकार विजयनगर मोहल्ले में अध्यक्ष शक्ती सामंत के आवास पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए उन्हे जयंती की पूर्व संध्या पर याद किया। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण पांडेय आदि रहे। - संस

करंट से महिला झुलसी

हथगाम : डिघुवारा मुहल्ले के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी सुशीला देवी शुक्रवार शाम पंखा का तार लगाते समय बिजली करंट की चपेट में आ गईं। चीख सुनकर आस-पास मौजूद स्वजन भागकर मौके पर पहुंचे। पीड़िता को स्वजन सीएचसी लेकर आए, जहां उनका इलाज हो रहा है। - संसू

टावर से बैटरी चोरी, रिपोर्ट

खखरेड़ू : थाना क्षेत्र के बरैचा गांव में एक कंपनी के मोबाइल टावर से बीते 13/14 सितंबर की रात्रि शातिर 11 बैटरी चोरी कर ले गए थे। गैजूमऊ, रूरा कानपुर देहात निवासी टेक्नीशियन रविप्रकाश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि साइट बंद होने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संसू

chat bot
आपका साथी