संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की आठ खबरें

रिटायर्ड रोडवेज कर्मी गश खाकर गिरे मौत फतेहपुर सदर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी 7

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:08 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की आठ खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की आठ खबरें

रिटायर्ड रोडवेज कर्मी गश खाकर गिरे, मौत

फतेहपुर : सदर कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी 72 वर्षीय रिटायर्ड रोडवेज कर्मी बाबूराम सोनी दूसरे मकान में जा थे। तभी आवास विकास कालोनी के पास वह गश खाकर गिर पड़े। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को मच्र्युरी में रखवा दिया। इंटरनेट मीडिया में खबर वायरल होने पर बेटी ने शव की शिनाख्त की। जासं

रेलवे लाइन पर मिला वृद्ध का शव

हसवा : थरियांव थाने के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के अंडर पास रेलवे लाइन से पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि दिवंगत के दोनों हाथ व एक पैर कटे थे। अनुमान है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इसके शरीर पर गेरुआ रंग का कपड़ा था। एसओ सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहनावे से दिवंगत साधू प्रतीत हो रहा है। संसू

घर में बंधी बकरियां खोल ले गए शातिर

हसवा : थरियांव थाने के हसवा कस्बा के खेलदार मुहल्ला निवासी रामशरन पासवान के घर के बाहर बंधी दो बकरियां चोर खोल ले गए। इसके बाद अखिलेश पासवान के घर में बंधी एक बकरी शातिर खोल ले गए। पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि बकरी चोर चार पहिया वाहन से आए थे क्योंकि गाड़ी आवागमन के निशान बने हुए थे।

संसू

चोरी का आरोपित गिरफ्तार

ललौली : बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के हुसेनपुर निवासी ट्रक चालक उमेशराम का ट्रक अढ़ावल के पास खड़ा था। मंगलवार रात इसके ट्रक का एक पहिया व रिम शातिर खोल ले गए थे। इसमें पुलिस ने चोरी के टायर के साथ नफीस निवासी कस्बा ललौली व देवा निवासी बेंदा तिदवारी जिला बांदा को गिरफ्तार कर लिया। एसओ योगेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट भेजा गया है। संसू

जानलेवा हमला करने पर मुकदमा

फतेहपुर : गाजीपुर थाने के बावन निवासी प्रिस यादव पुत्र इंद्रजीत यादव पर धारदार हथियार से हमला कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। घायल प्रिस की तहरीर पर विकास सिंह गौतम, रोहित गौतम, छोटू, गोली गौतम निवासी बावन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नीरज यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जासं

वाहन चोरी के आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

फतेहपुर : गाजीपुर एसओ नीरज यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में गिरोह बनाकर अपराध करने के वाहन चोरी के आरोपित नीरज निषाद व सुमेर निषाद निवासी लोहारनगढ़वा थाना गाजीपुर पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। एसओ ने बताया कि सुमेर निषाद वाहन चोर का सरगना है। जासं

चाचा-भतीजे को पीटने पर मुकदमा

फतेहपुर : मलवां थाने के भग्गा सिंह का पुरवा मजरे चक्की निवासी बीना देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने गांव के अजय, जब्बर, जयराम उर्फ ऊदल व संजय पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में पीड़िता ने स्पष्ट किया है कि उक्त लोगों ने उसके नौ वर्षीय बेटे अंशू को पीटा और बीच बचाव में आई देवरानी को भी पीटकर अपशब्द कहे। जासं बच्चों के विवाद में पीटा, दो नामजद

फतेहपुर : सदर कोतवाली के सनगांव निवासी शाजिया बानो पुत्री रईशा ने तबरेज व वैश निवासी गांव सनगांव के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तहरीर में स्पष्ट किया है कि बच्चों के विवाद में उक्त लोगों ने मारपीट कर अपशब्द कहे। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं

chat bot
आपका साथी