20 गड्ढों में भरी ईंटें, चौडगरा में बनेगा नाला

जागरण टीम फतेहपुर कानपुर-बांदा मार्ग की दुर्दशा पर दैनिक जागरण खबरें प्रकाशित कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:02 PM (IST)
20 गड्ढों में भरी ईंटें, चौडगरा में बनेगा नाला
20 गड्ढों में भरी ईंटें, चौडगरा में बनेगा नाला

जागरण टीम, फतेहपुर : कानपुर-बांदा मार्ग की दुर्दशा पर दैनिक जागरण खबरें प्रकाशित कर रहा है। अब खबर छपने का असर भी शुरू हो गया। लोक निर्माण विभाग नींद टूटी तो शनिवार को 20 गड्ढों में ईंट भराई शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी खस्ताहाल सड़क पर नाराजगी जताई और अफसरों को मौके तक भेजा। इसके बाद चौडगरा में सड़क बचाने के लिए नाला खोदे जाने का निर्णय लिया गया।

शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने ललौली कस्बे और बिदकी कस्बे पर मार्ग के गड्ढे पाटने का काम शुरू किया। उपरोक्त दो स्थलों पर बड़े-बड़े 20 गड्ढे थे। अवर अभियंता उमेश कुशवाहा व अजीत सिंह देखरेख में काम हुआ। उधर केंद्रीय मंत्री ने चौडगरा के समीप सड़क पर जलभराव और टूट कर खराब हो चुकी सड़क का मुद्दा उठाया। बता दें कि दैनिक जागरण ने चौडगरा से चिल्ला तक की स्थिति की हकीकत की पोल खोली थी। शनिवार की शाम यहां पर एसडीएम सदर प्रमोद झा, हाईवे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुबोध चौधरी, केवी पाल व लाइजनिग मैनेजर पवन सिंह के साथ पहुंचे। चौडगरा के व्यापारियों से बात की। एसडीएम ने जल निकासी के लिए चौराहे से एक किमी दुग्ध अवशीतन केंद्र तक नाला निर्माण की रणनीति बनी।

chat bot
आपका साथी