16 साल बाद सीएचसी में हुआ हड्डी का आपरेशन

संवाद सहयोगी बिदकी सीएचसी में पिछले पखवारे स्थानांतरित होकर आए हड्डी रोग विशेषज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:52 PM (IST)
16 साल बाद सीएचसी में हुआ हड्डी का आपरेशन
16 साल बाद सीएचसी में हुआ हड्डी का आपरेशन

संवाद सहयोगी, बिदकी : सीएचसी में पिछले पखवारे स्थानांतरित होकर आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मनीष चौरसिया ने शुक्रवार को महिला की कोहनी का सफल आपरेशन किया। शुक्रवार को 16 वर्ष बाद हड्डी का यह आपरेशन हुआ है। अब हड्डी रोगों से जुड़े मरीजों को मुख्यालय और महानगरों की भागदौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

वर्ष 2005 में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अनिल गुप्ता के स्थानांतरण के बाद किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई। 16 साल बाद सीएचसी जहानाबाद से पिछले पखवारे हड्डी रोग विशेषज्ञ को स्थानांतरित किया गया था। नगर के मीरखपुर मुहल्ला निवासी आशा देवी की फ्रैक्चर कोहनी का सफल आपरेशन किया। डा. चौरसिया ने बताया कि आपरेशन एक घंटे तक चला और सफल रहा। आपरेशन, प्लास्टर सहित सारी सुविधाएं सीएचसी में ही मिलेंगी।

chat bot
आपका साथी