दारोगा से उलझे भाजपा कार्यकर्ता

खागा सुल्तानपुर घोष थाने के देवराजपुर मोड़ पर टेंपो सवार मेड़ीलाल व अरविद निवासीगण अहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:26 PM (IST)
दारोगा से उलझे भाजपा कार्यकर्ता
दारोगा से उलझे भाजपा कार्यकर्ता

खागा: सुल्तानपुर घोष थाने के देवराजपुर मोड़ पर टेंपो सवार मेड़ीलाल व अरविद निवासीगण अहरीपर बाजार मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। निजी साधन से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता राहुल गुप्त व इनके साथी अस्पताल पहुंच गए। सुल्तानपुर घोष थाने से आए दारोगा ब्रजेश कुमार हादसे की जांच कर रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ता उनसे उलझ गए। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां देर रात तक कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। - संस ----- संकुल शिक्षकों व प्रभारियों का प्रशिक्षण हथगाम: कम्पोजिट विद्यालय इटैली में इटैली, कासिमपुर तथा मोहम्मदाबाद संकुल के विद्यालय प्रभारियों एवं संकुल शिक्षकों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम हुआ। एआरपी शिवप्रकाश द्विवेदी, बबलू सोनी तथा विनोद मिश्र द्वारा शिक्षक साथियों को मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यों जानकारी दी गई। साथ ही इन कार्यों में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका के साथ-साथ ध्यानाकर्षण, आधारशिला और शिक्षण संग्रह मॉड्यूल्स पर चर्चा हुई। - संसू ---- तहसील मुख्यालय में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना खागा: तहसील मुख्यालय में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत करते हुए एसडीएम प्रह्लाद सिंह ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि इस डेस्क के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। डेस्क की नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार सीमा भारती को बनाया गया है। डेस्क में आने वाली शिकायतों को प्रतिदिन निस्तारण के साथ ही सप्ताह के अंत में एसडीएम, तहसीलदार द्वारा निस्तारण प्रक्रिया का अवलोकन भी होगा। -संस

chat bot
आपका साथी