भाजपाइयों ने अटल को याद कर मरीजों को बांटे फल

जागरण संवाददाता फतेहपुर 25 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:56 PM (IST)
भाजपाइयों ने अटल को याद कर मरीजों को बांटे फल
भाजपाइयों ने अटल को याद कर मरीजों को बांटे फल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 25 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाने के साथ ही भाजपा ने सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। सेवा सप्ताह के क्रम में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने जिला अस्पताल में फल वितरित किए। मरीजों को मौसमी फल वितरित करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मरीजों की समस्याएं सुनी और सीएमएस से निस्तारण करने को कहा। फल वितरण में नीरज सिंह, चंद्र प्रकाश, पुष्पराज, कुलदीप, मनोज मिश्रा, जेपी सिंह, अन्नू सविता आदि रहे।

भाजपा द्वारा जिले के 30 मंडलों में बीते दिन के स्वच्छता सप्ताह की तरह फल वितरण का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। गाजीपुर कस्बे के सीएचसी में मंडल प्रभारी पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में मंडल अध्यक्ष हीरालाल लोधी, महामंत्री विनोद पाण्डेय, चेतन सिंह, रजोल मिश्रा, जगदीश गुप्ता, राज पाण्डेय आदि भाजपाइयों ने मरीजों से मिलकर फल सौंपे और जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की। -----------------------------------------------

रेडियो पर सुनी पीएम के मन की बात

पीएम मोदी के मन की बात को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिले के 30 स्थानों पर रेडियो पर संदेश सुना गया। युवा मोर्चा द्वारा प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीते दिन ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। कार्यक्रम में बात सुनने के बाद चर्चा भी हुई। जिसमें बिदकी के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के पीछे कृष्णा टॉवर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। ----------------------------------------

सदर विधायक ने अल्पसंख्यकों संग की बैठक

शहर के प्रमुख बाजार चौक के छोटी बाजार में भाजपा नेता रमीज खान के आवास पर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे सदर विधायक विक्रम सिंह के सामने मुस्लिम अल्प संख्यक वर्ग के लोगों ने पार्टी का दामन थामा। पार्टी की रीतियों और नीतियों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर रुमान, सुल्तान आलम, मो. तौसीफ खान, मो. फैजान, ऊर्फी खान, फैजान जीमियां, रुवाब अली, एजाज, मो. कशिफ, शहबाज खान, नबी उल्ला, मो. आमिर, मो. अजीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी