शहीदों को नमन कर रवाना हुई साइकिल यात्रा

संवाद सहयोगी खागा/चौडगरा असम प्रांत के जोरहाट से चली आरएएफ की साइकिल यात्रा का खागा नग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:25 PM (IST)
शहीदों को नमन कर रवाना हुई साइकिल यात्रा
शहीदों को नमन कर रवाना हुई साइकिल यात्रा

संवाद सहयोगी, खागा/चौडगरा : असम प्रांत के जोरहाट से चली आरएएफ की साइकिल यात्रा का खागा नगर में रात्रि प्रवास हुआ। गुरुवार सुबह गढ़ी मुहल्ला में अमर शहीद ठा. दरियाव सिंह स्मारक पहुंचकर सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले ठा. दरियाव सिंह व उनके क्रांतिवीर साथियों को नमन करने के बाद आगे की यात्रा प्रारंभ की। चेयरमैन गीता सिंह, समिति के मंत्री रामप्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, समिति सदस्य कृष्णस्वरूप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि लोगों ने आरएएफ 101 बटालियन के अफसरों व साइकिल यात्रा में सम्मिलित जवानों का माला पहनाकर स्वागत किया। साइकिल यात्रा आगामी दो अक्टूबर को कानपुर, कन्नौज, एटा, मैनपुरी होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थली राजघाट नई दिल्ली पहुंचेगी। उधर सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज में बिदकी एसडीएम बिदकी विजय शंकर तिवारी ने साइकिल रैली में शामिल जवानों का माला पहनाकर स्वागत किया। सहायक कमांडेंट कमलेश पांडेय, डा. कुंदन, डा. वीके दुबे, इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्रा, प्रबंधक राज्यवर्धन सिंह,शिक्षक रणविजय सिंह, महेंद्र सिंह, जिलेदार सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी