खो-खो में भिखनीपुर, कबड्डी में बुढ़वा ने मारी बाजी

संवाद सूत्र अमौली ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:11 PM (IST)
खो-खो में भिखनीपुर, कबड्डी में बुढ़वा ने मारी बाजी
खो-खो में भिखनीपुर, कबड्डी में बुढ़वा ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, अमौली : ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खो-खो में भिखनीपुर तो कबड्डी में बुढ़वा ने बाजी मारी है। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने हौसला बढ़ाया।

कस्बे के बल्देवगिरि इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला शुभारंभ कराया। 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में निर्भय भिखनीपुर प्रथम, बालिका वर्ग में अंशिका बबई प्रथम रही। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सलमान अवाजीपुर प्रथम, बालिका वर्ग में सुभि ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आशीष पनेरुवा प्रथम स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में अग्रसी पाल कुम्हारनपुर प्रथम, बालक वर्ग में कुलखेड़ा के सरस प्रथम स्थान रहे। गोला फेंक में पपरेदा कंपोजिट विद्यालय के रोहित अव्वल रहे। शिक्षक उमेश त्रिवेदी, नागेश पाल, आदित्य पांडेय, शैलेंद्र सचान, प्रतिमा उमराव, कमल किशोर वर्मा, महावीर मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हौसला, जीते ईनाम

विकास खंड बहुआ के परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सामियाना प्राथमिक स्कूल में कराई गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। बालक दौड़ में शिवम कठवारा, बालिका में अंजली गंगईपुर, कुर्सी दौड बालक में रामसुमेर तो बालिका में मोहिनी करसूमा अव्वल आईं। इसी प्रकार बाल थ्रो में आदित्य बलीपुर तथा सुलेश में अनूप करसूमा व पूजा सामियाना ने बाजी मारी। जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम, बीईओ हौसिला प्रसाद, प्राशिसं अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सेंगर, अनिल तिवारी, जितेंद्र दीक्षित, प्रधानाध्यापक बृजगोपाल दुबे आदि रहे।

chat bot
आपका साथी