बेफिक्री कहीं पड़ न जाए भारी, फिर छह केस मिले

जासं फतेहपुर पिछले एक पखवारे से कोरोना के केस बेहद कम निकल रहे थे ऐसे में घरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:25 PM (IST)
बेफिक्री कहीं पड़ न जाए भारी, फिर छह केस मिले
बेफिक्री कहीं पड़ न जाए भारी, फिर छह केस मिले

जासं, फतेहपुर : पिछले एक पखवारे से कोरोना के केस बेहद कम निकल रहे थे, ऐसे में घरों से लेकर बाजारों तक लोग बेफिक्र हो गए हैं। लापरवाही कहीं भारी न पड़े इसका भी ध्यान रखना है। क्योंकि, शनिवार को छह नए केस मिले हैं। गनीमत यह है कि संदिग्धता के कारण जिन 1059 लोगों के जांच नमूने लखनऊ भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

शनिवार को 12 बटालियन पीएसी, पोजेपुर, सिकठ्ठनपुर, डिघरुवा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि लौगांव गांव में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने इसकी पुष्टि करते हुए उक्त स्थलों में कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है। सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि हर हाल में पाजिटिव पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में रहने वालों की जांच की जाए और सभी को होम क्वारंटाइन का पालन तब तक कराया जाए जब तक कि उनकी रिपोर्ट न आ जाए। शाम को उन्होंने टीकाकरण और रैपिड रिस्पांस टीमों के काम की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी