छोटे विवाद में भी बीट सिपाही व लेखपाल मौके पर जाएं

जागरण टीम फतेहपुर संपूर्ण थाना समाधान दिवस में शनिवार को कोतवाली पहुंचे एसपी राजेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:02 PM (IST)
छोटे विवाद में भी बीट सिपाही व लेखपाल मौके पर जाएं
छोटे विवाद में भी बीट सिपाही व लेखपाल मौके पर जाएं

जागरण टीम, फतेहपुर : संपूर्ण थाना समाधान दिवस में शनिवार को कोतवाली पहुंचे एसपी राजेश कुमार सिंह ने 16 फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने दारोगा, बीट के सिपाही व लेखपालों को गांव के छोटे से छोटे विवाद को गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए। जिले भर के 20 थानों में 108 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 07 का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। बिदकी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसपी के समक्ष तेंदुली गांव के दिनेश कुमार ने गेहूं चोरी, पिपौरी केवटरा निवासी शकुंतला ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी, मडरांव गांव निवासी शिवलाल ने पट्टे की भूमि की पैमाइश आदि से संबधित शिकायतें दर्ज कराई गई। सभी मामलों में जांच के आदेश दिए गए। इस मौके पर सीओ योगेंद्र सिंह मलिक, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी राजेश भी मौजूद रहे। इसी तरह सदर कोतवाली, खागा कोतवाली, मलवां, थरियांव, गाजीपुर, हुसेनगंज, असोथर, ललौली, हथगाम, सुल्तानपुर घोष, हथगाम, धाता, कल्यानपुर, औंग, जाफरगंज, जहानाबाद, बकेवर आदि थानों में सीओ व प्रभारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।

फोटो)आलू, फूल, टमाटर बनकर चहके बच्चे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रार्थना के पंचांग कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में किया गया। बच्चे फैंसी ड्रेस पहनकर विभिन्न वेश भूषा में आए। मलवां विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बच्चे टमाटर, आलू, प्याज, बैंगन सहित सब्जियों की प्रतिकृति में नजर आए, वहीं विभिन्न रंग-बिरंगे परिधान पहनकर अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापिका वैष्णो कीर्ति शुक्ला, शिक्षक रविद्र कुमार वर्मा, शालू, महेजबीन व बृजेंद्र कुमार ने बच्चों की हौसलाफजाई की। इसी प्रकार तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलादातपुर, अजगवां, जूनियर त्रिलोकीपुर, भगवंतपुर समेत अन्य स्कूलों में देवी-देवताओं व सेनानियों की वेशभूषा में बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र बने। कंपोजिट स्कूल भगवंतपुर में प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रताप सिंह ने स्टार आफ द मंथ चुने गए बच्चों को चॉकलेट व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। शिक्षिका लक्ष्मी, अंशिका, अर्चना, अजय व माया देवी आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी