कोविड हो या सामान्य मर्ज, 24 घंटे मिलेगी उपचार सलाह

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना के संक्रमण काल में घर-घर मरीज हैं लेकिन कौन सा म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:54 PM (IST)
कोविड हो या सामान्य मर्ज, 24 घंटे मिलेगी उपचार सलाह
कोविड हो या सामान्य मर्ज, 24 घंटे मिलेगी उपचार सलाह

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना के संक्रमण काल में घर-घर मरीज हैं, लेकिन कौन सा मरीज कोविड से प्रभावित है और कौन सामान्य बीमारी यह आम तौर पर किसी को पता नहीं हो पा रहा है। नतीजा यह है कि कोविड जब गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है तब मरीज को जानकारी हो पाती है। कोरोना संक्रमण काल में कोविड और नॉन कोविड मरीजों को घर बैठे उपचार की सलाह मिले इसके लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने 24 घंटे टेली मेडिसिन सेवा पर जोर दिया है।

इस सेवा का मुख्य उद्देश्य यह है कि मरीज स्वयं अपने लक्षण बताकर संभावित बीमारी का उपचार पा सके। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी ने पांच डॉक्टरों को टेली मेडिसिन सेवा पर लगाया है। इन डॉक्टरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय परेशानी होने पर इनसे स्वास्थ्य सलाह ले सकेगा। फोन न उठने या बंद होने पर इन डॉक्टरों को भी कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। इस मामले में सीएमओ का मानना है कि अगर सर्दी, जुकाम व बुखार जैसी बीमारियों का उपचार घर बैठे ही बीमार लोगों को मिल जाएगा तो जिले में फैल रही बीमारियां कम हो जाएंगी। साथ ही कोविड का भय भी लोगों के मन से निकल जाएगा।

---

यह डॉक्टर दूरभाष पर मौजूद

डॉ. का नाम----विशेषज्ञता---मोबाइल नंबर

डॉ. एनके सक्सेना------- फिजीशियन ---------9415157348

डॉ. आरएम गुप्ता------- चेस्ट फिजिशियन --- 9450134066

डॉ.आदर्श कुमार-- आइ सर्जन---- 7599073629

डॉ. रवि आनंद -----------जनरल सर्जन ---------8400226622

डॉ.एनके सिंह--- आर्थो सर्जन----- 7007937441

chat bot
आपका साथी