बांके बिहारी की रसोई से जरूरतमंदों का भरेगा पेट

जागरण संवाददाता फतेहपुर सच ही कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा संकट के इस समय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:10 PM (IST)
बांके बिहारी की रसोई से जरूरतमंदों का भरेगा पेट
बांके बिहारी की रसोई से जरूरतमंदों का भरेगा पेट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सच ही कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा' संकट के इस समय यह समझना जरूरी है कि किसी भूखे व बेसहारा के यदि आप सहारा बन गए तो वह सबसे बड़ी पूजा है। शहर के शांतिनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में इस समय सेवा, समर्पण व दान से नर सेवा का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। आस्था के मंदिर में गुरुवार से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने भोजन परोस कर अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया।

कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बाजार बंदी होने से शहर व गांवों में हजारों परिवारों के सामने दो जून की रोटी संकट खड़ा हो गया है, ऐसे परिवार समाज दानवीरों की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। प्रशासन ने पहल कर शहर के मुख्य मंदिर बांके बिहारी से सेवा भावना की अलख जगाई। आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी, अधिकारी समेत अन्य समाजसेवी जुड़े तो मंदिर से भूखों का पेट भरने जैसे पुण्य कार्य की शुरूआत हो गई। डीएम के साथ एसडीएम प्रमोद झा ने मंदिर आने वाले गरीबों को पंगत में बिठाकर भोजन कराया। डीएम ने कहा कि कोई भूखा पेट न सोए यह चिता सभी को करनी है, इस रसोई का संचालन बंद नहीं होना चाहिए। चिह्नित परिवारों को राशन किट दिया गया। इस मौके पर सुनीता गर्ग, मनीषा गुप्ता, संगीता द्विवेदी, पूर्व बार अध्यक्ष सुशील मिश्रा, पुजारी लोचन बाबा, तरूण पुरवा, विनोद कसेरा आदि रहे। मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप गर्ग ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भंडारा होगा। मंदिर की रसोई से दोपहर में कच्चा भोजन तैयार कर खिलाया जाएगा, साथ ही जरूरतमंदों के घर टिफिन भी भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी