बैंक सखियों को बांदी किट, पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

जागरण संवाददाता फतेहपुर महिलाएं स्वावलंबी बने इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:38 PM (IST)
बैंक सखियों को बांदी किट, पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ
बैंक सखियों को बांदी किट, पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : महिलाएं स्वावलंबी बने इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। महिलाएं आगे आएं और खुद के पैरों में खड़े होने के लिए योजनाओं से जुड़े और आत्मनिर्भर बनें। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम निष्ठा के साथ किया जाए तो सफलता हर क्षेत्र में मिलती है। इसी मूलमंत्र के साथ बुधवार को बैंकों के लिए चयनित हुई बैंक सखियों को काम की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें किट भी प्रदान की गई।

विकास भवन सभागार में बैंक सखी का प्रशिक्षण और किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं डीएम अपूर्वा दुबे ने बैंक सखियों को संबोधित किया। डीएम ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक सखी नियुक्ति की गई हैं और उन्हें किट देकर काम का तरीका भी बताया गया है। सखी का मुख्य कार्य डिवाइस के माध्यम से खाता खोलना, किसी भी बैंक से खाता धारक का जमा निकासी, केसीसी का फार्म जमा करना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि का कार्य किया जाना है। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश, उपायुक्त स्वत: रोजगार लालजी यादव, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक वीडी मिश्रा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी