बांदा-टांडा बाईपास मार्ग का निर्माण धीमा, नोटिस जारी

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के ध्वस्त बांदा-टांडा बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य बहुत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:32 PM (IST)
बांदा-टांडा बाईपास मार्ग का निर्माण धीमा, नोटिस जारी
बांदा-टांडा बाईपास मार्ग का निर्माण धीमा, नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के ध्वस्त बांदा-टांडा बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य बहुत की धीमी गति से हो रहा है। इसमें दो माह बीत गए हैं, जबकि पूरा काम छह माह में पूरा कराना है। ऐसे में जिस गति से काम चल रहा है, उससे नहीं लगता की काम समयावधि में हो पाएगा। मार्ग का निर्माण नउवाबाग से जयरामनगर 4.10 किमी और जयराम नगर के 7.20 किमी कटका मोड़ तक होना है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने निर्माण कार्य मंद गति से कराने पर ठेकेदार को नोटिस दी। इसमें बचे चार माह में मार्ग का निर्माण कार्य को पूरा कराने की हिदायत दी है। मार्ग का निर्माण 11.78 करोड़ रुपये से होना है।

नउवाबाग से कटका मोड़ तक 44 जगह मार्ग में गड्ढे हैं, जिनमें 15 खतरनाक हैं। इनमें हैवी वाहनों का जाम लगा रहता है। इससे राहगीर परेशान रहते हैं। मार्ग राधानगर, पीएसी गेट, जयरामनगर, नई तहसील, जिला कारागार समेत कई स्थानों पर ध्वस्त है। वहीं पीसीएफ गोदाम के पीछे सीसी मार्ग निर्मित हो रहा है। एक्सईएन का कहना था कि मार्ग का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि यदि समय से काम पूरा नहीं हो पाया तो कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी